Trending Now

बीकानेर,77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की झांकी पहले स्थान पर रही। सशक्त नारी- समृद्ध कृषि की थीम पर आधारित इस झांकी को विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा तैयार किया गया।
विश्वविद्यालय की झांकी में कृषि के आधुनिकतम कार्यों में महिलाओं की नेतृत्व क्षमता, निर्णय शक्ति, अनुसंधान, शिक्षण, नवाचार और आत्मनिर्भरता की झलक प्रस्तुत की गई । सॉयल टेस्टिंग, पॉलीहाउस, शेड नेट , ड्रोन प्रशिक्षण जैसी कृषि की आधुनिकतम तकनीक में महिला वैज्ञानिकों की भागीदारी के साथ इस झांकी में एसकेआरएयू के मूल्य संवर्धित उत्पाद ब्रांड -मरु शक्ति का प्रदर्शन भी किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा पश्चिमी राजस्थान में हरित प्रदेश की अवधारणा को साकार करने के लिए विकसित किए गए बीजों, थार की पहचान शोभा खेजड़ी और बांस की खेती पर किए जा रहे अनुसंधान का प्रदर्शन भी इस झांकी में किया गया। शिक्षित एवं प्रशिक्षित महिलाओं के कृषि और कृषि व्यवसाय में योगदान पर आधारित झांकी को दर्शक दीर्घा से भूरी भूरी प्रशंसा मिली ।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर डॉ राजेंद्र बाबू दुबे तथा रजिस्ट्रार डॉ देवाराम सैनी ने इस उपलब्धि के लिए प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ दीपाली धवन, डॉ मदनलाल रैगर और पूरी टीम को बधाई दी।

Author