











बीकानेर,मोतीगढ़ में सोमवार को 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। शाला प्रांगण में आयोजित गणतंत दिवस समारोह में प्राचार्य सीमा मैथिल, मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि राजू सिंह भाटी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। समारोह में प्राचार्य मैथिल ने कहा कि विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को आगमी दिनों में कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह सलावद ने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है आप सभी मन लगाकर पढ़े आपको आपका लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त होगा। सलावद ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य हरीकिशन मेघवाल ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच जेठाराम, मुख्य अतिथि प्रतिनिधि प्रशासक प्रतिनिधि राजू सिंह भाटी,प्राचार्य सीमा मैथिल, हरीकिशन मेघवाल, जयसिंह राठौड़, संतोष कुमार जनागल,मनमोहन आसेरी,रचना सारण,सरिता भादू, उर्मिला, कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह सलावद समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
