Trending Now

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,कस्बे के गोपाल गौशाला के समीप स्थित बाबा रामदेव प्राचीन मंदिर में आगामी 27 व 28 जनवरी को भव्य मूर्ति स्थापना महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के सुरेश कुमार तापड़िया ने बताया कि महोत्सव की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

कार्यक्रम विवरण:
दिनांक 27 जनवरी को मंदिर प्रांगण से भव्य झांकी एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुँचेगी। इसी दिन रात्रि में विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्यावर से आमंत्रित कलाकार भागचंद सोलीवाल एवं स्थानीय कलाकार हीरालाल सिखवाल व भूमिका पांडिया अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। इसी दिन रामदेवरा से अखंड ज्योत का आगमन भी होगा।

अखंड ज्योत के लिए मंदिर पुजारी लीलाधर भार्गव सहित हरिप्रसाद तापड़िया, सुरेश तापड़िया, प्रहलाद मूंधड़ा, पवन डागा, महेश तापड़िया एवं गोरधन भार्गव सहित अनेक संघ सदस्य एवं भक्तगण रामदेवरा प्रस्थान कर चुके हैं।

दिनांक 24 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा पूजन प्रारंभ हो चुका है, जो माघ शुक्ल दशमी, बुधवार 28 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा। 28 जनवरी को प्रातः सवा दस बजे बाबा रामदेव की भव्य चांदी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह मूर्ति रामदेवरा में स्थापित मुख मूर्ति की हूबहू प्रतिकृति है।

सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस भव्य आयोजन में सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं।

Author