Trending Now

बीकानेर,पुण्यार्थम् ट्रस्ट द्वारा निशुल्क संचालित बीकानेर की सेवा बस्तियों संस्कार केन्द्रों की शिक्षिकाओं व सुपरवाइजरों की मासिक बैठक जिला उद्योग संघ कार्यालय रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया बीकानेर में संपन्न हुई!
बैठक की अध्यक्षता बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने करते हुए सभी शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन किया व बच्चों के लिए पुस्तकें व राउण्ड टेबल बीकानेर के सहयोग से प्राप्त कारपेट वितरण किए! पच्चीसिया जी ने पुण्यार्थम् के कार्य की सराहना करते हुए, भविष्य में और लोगों को जोड़कर इसे और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया!
बैठक में मुख्य वक्ता पुण्यार्थम् राजस्थान प्रभारी ब्रजकिशोर रहे!
मासिक बैठक की व्यवस्था सम्बन्धी कार्य भीनासर सुपरवाइजर  तारा सोलंकी व शिवबाड़ी सुपरवाइजर किरण बेनीवाल ने सम्भाला!
बीकानेर पुण्यार्थम् शहर प्रभारी पूनम राईका ने पुण्यार्थम् संस्कार केन्द्रों की दैनिक गतिविधियों के बारे में सभी शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन किया व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया!
पूनम राईका ने बताया कि समाज का कोई भी व्यक्ति अपने तन मन धन की सेवा देने के लिए पुण्यार्थम् ट्रस्ट के साथ जुड़कर इन बच्चों के लिए सेवा कार्य कर सकता है!

Author