












बीकानेर,कल माघ शुक्ल अष्टमी, सोमवार को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे संघ शताब्दी वर्ष के श्रृंखला में 26 जनवरी 2026 को विराट हिन्दू सम्मेलन नागणेची जी बस्ती पवनपुरी, दक्षिण विस्तार के स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। हिन्दू जागरण के दिशा, दशा को नई ऊर्जा और नव चेतना प्रदान करने हेतु हिंदू समाज द्वारा सनातन धर्म, संस्कृति और सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु एक स्वस्थ सामाजिक प्रयास रहेगा।
इस तत्वावधान में आशीर्वाद स्वरूप पावन सानिध्य स्वामी संवित विमर्शानंद गिरी जी महाराज,अधिष्ठाता लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ जी का प्राप्त होगा।साथ ही मातृशक्तियों द्वारा एक कलशयात्रा भी सती माताजी मंदिर से सामुदायिक भवन तक निकाली जाएगी।
हिंदू सम्मेलन के पूर्व संध्या पर एक विशाल दुपहिया वाहन रैली सोमेश्वर महादेव मंदिर से भी निकाली गई। रैली में जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोषों से चहुं दिशाएं गुंजायमान हुई। रैली को वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, पवनपुरी दक्षिण विस्तार से होते हुए नागणेची माता जी मंदिर पर विसर्जन किया गया।
