












बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रविवार को एसडीएम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और पूरे अस्पताल परिसर में घूमकर अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने अस्पताल में संचालित राज्य की सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने आपातकालीन इकाई, लेबर रूम, नवजात आइसीयू, आउटडोर कक्षो और इनडोर वार्ड के साथ साथ ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया और वार्ड में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने अस्पताल मे मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों का अवलोकन करते हुए प्रगति की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की पोस्टिंग के बारे में पूछा और अस्पताल मे साफ सफाई के कार्यों पर संतोष जताया और आपातकालीन सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर अमित वशिष्ठ, महावीर स्वामी इत्यादि उपस्थित रहे। इस दौरान जिले के विभिन्न अधिकारियों ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देशनोक की व्यवस्थाओं को देखा।
