












बीकानेर,गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रवींद्र रंगमंच पर देशभक्ति और राजस्थान की सतरंगी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। मेलबोर्न सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान 16 विद्यालयों के लगभग 300 बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और सुमन छाजेड़ ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। विधायक व्यास ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले देशभक्तों के प्रति हमें कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का नागरिक होना हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी ऊर्जा का उपयोग देश के विकास में अपना योगदान दें। संभागीय आयुक्त ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। श्रीमती छाजेड़ ने कहा कि आज भी हमारे जवानों के असीम शौर्य के कारण हमारी सीमा सुरक्षित हैं। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ हरि शंकर आचार्य ने स्वागत उद्बोधन दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत और आईजीएनपी की गुंजन चौपड़ा ने किया।
इस दौरान राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गोपाल बिरदा, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी किशन दान चारण, बीकानेर विकास प्राधिकरण की अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा, सहायक अभियंता शिवकुमार, जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी, पूर्व उपमहापौर राजेंद्र पवार, श्याम सिंह हाडला, कौशल शर्मा, जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक परम नाथ, कनिष्ठ सहायक हेमराज बिजारणियां, कार्यक्रम संयोजक अनिल भार्गव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
वंदेमातरम पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
वन्देमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यक्रम स्थल पर वंदेमातरम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका अनेक लोगों ने अवलोकन किया
यहां लगाया गया सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान वंदेमातरम का सामूहिक गायन किया गया।
