Trending Now

बीकानेर,गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य समारोह सोमवार प्रातः 9 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ध्वजारोहण करेंगे। गोदारा परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह के दौरान परेड में 13 टुकड़ियों की भागीदारी रहेगी। इनमें आरएसी थर्ड, दसवीं आरएसी, अरबन होमगार्ड, बोर्डर होमगार्ड, राजस्थान पुलिस महिला एवं पुरूष, एनसीसी महिला, पुरुष व महारानी स्कूल, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, गाइड, सोफिया व बीबीएस स्कूल की टुकड़ी शामिल रहेगी। आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैंड सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरेंगे। राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव करेंगे। मुख्य अतिथि का उद्बोधन भी होगा। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के 50 विद्यार्थी घोष वादन करेंगे। लगभग 1300 बच्चे व्यायाम, योग, भारतीयम, सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देंगे। सोलह स्कूलों के 450 बच्चों ने व्यायाम, 12 स्कूल की 400 छात्राएं भारतीयम, 7 स्कूलों के 250 बच्चे योग व महारानी स्कूल की 200 छात्राएं सामूहिक नृत्य कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगी। आरएसवी के 70 छात्र सामूहिक वाद्ययंत्र वादन व गायन की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, कार्मिकों व विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को तथा सर्वश्रेष्ठ गौशाला को पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में 12 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा। प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Author