Trending Now

बीकानेर,हमारे देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में बड़े-बड़े कार्य कर देश का नाम रोशन किया है, इसलिए यह कहना सही है कि हमारे देश की छोरियां छोरों से कम नहीं हैं।” यह विचार सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला में नर्सिंग छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर के जिला पीसीपीएनडीटी एवं आईईसी प्रकोष्ठ द्वारा पीबीएम अस्पताल के अंतर्गत संचालित आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट सभागार में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. वर्मा ने बेटी बचाओ अभियान, बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे व्यक्तियों, संस्थाओं एवं सरकार के प्रयासों की सराहना की।
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने बेटी बचाओ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बालिकाओं की त्वचा से संबंधित आम समस्याओं पर चर्चा की। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजीव बूरी ने बालिका उत्थान तथा बेटियों को बचाने के प्रयासों को और अधिक सुदृढ़ करने का आह्वान किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है, लेकिन आज भी कहीं-कहीं से बालिका मृत भ्रूण मिलने की घटनाएं सामने आती हैं। उन्होंने नर्सिंग छात्राओं से अपील की कि यदि उन्हें भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे अवैध कृत्यों से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो वे निर्भीक होकर विभाग तक सूचना पहुंचाएं, ताकि संबंधितों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर मोदी, डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ सुनील जैन, महेंद्र सिंह चारण, डॉ शिव शंकर झवर व डॉ कैलाश गहलोत द्वारा बेटी बचाओ अभियान से जुड़े आंकड़ों एवं तथ्यों के माध्यम से विषय की विवेचना की गई। नर्सिंग स्कूल प्राचार्य डॉ. अब्दुल वाहिद द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा किया गया। आयोजन में भोजराज मेहरा एवं दाऊ लाल ओझा का सहयोग रहा। इस अवसर पर नर्सिंग शिक्षिकाएं ललिता वैष्णव, डिंपल गवरी, अनीता राज सहित राजकीय नर्सिंग स्कूल एवं नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*तकनीकी सत्र : कैंसर, एचपीवी वैक्सीनेशन एवं एनीमिया पर विशेषज्ञों के व्याख्यान*
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में कैंसर विभाग से डॉ. रणजीत कासनिया, डॉ. विशाल गोस्वामी एवं डॉ. प्रिया तावरी द्वारा बालिकाओं में होने वाले विभिन्न कैंसर, उनके लक्षण, बचाव के उपायों के साथ-साथ एचपीवी वैक्सीनेशन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।
गायनी विभाग से डॉ. सुषमा गोड एवं डॉ. सुनीता गड़वाल ने बालिकाओं को एनीमिया से बचाने तथा पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला। रेडियो डायग्नोसिस विभाग से डॉ. पल्लवी ने बेटियों को बचाने में समाज के प्रत्येक वर्ग की भूमिका को रेखांकित किया।
*पीसीपीएनडीटी अधिनियम, मुखबिर योजना व डिकॉय ऑपरेशन की दी जानकारी*
जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने विभाग द्वारा पीसीपीएनडीटी अधिनियम-1994 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु किए गए सफल डिकॉय ऑपरेशन के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि मुखबिर योजना के अंतर्गत सूचना देने वाले व्यक्तियों एवं सहयोगियों को कुल तीन लाख रुपये तक की इनाम राशि प्रदान की जा रही है।

*बेटी बचाओ की दिलाई गई शपथ*
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. लोकेश गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी को बेटी बचाओ की शपथ दिलाई गई।

*पोस्टर प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण*
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जयश्री चौहान, द्वितीय स्थान दिव्या शर्मा, तृतीय स्थान करीना, चतुर्थ स्थान माया तथा पंचम स्थान पर संयुक्त रूप से आरती एवं प्रियंका रहीं। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

Author