Trending Now

बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर बीकानेर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार की देर अपरान्ह बड़ी कार्यवाही कर जय नारायण व्यास कॉलोनी की खुतरियां कॉलोनी रोड़ पर जुगल राठी ग्रुप ‘केएमआर’ के रिसोर्ट को सील एण्ड सीज कर दिया। दरअसल, होटल एण्ड रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे इस रिसोर्ट में अवैध रूप से हो रही शराबखोरी,नशाखोरी और क्रिकेट टर्फ की वजह से देर रात तक होने वाले शोर शराबे को लेकर स्थानीय लोग पिछले काफी समय से शिकायत कर रहे थे,गुरूवार को आक्रोशित लोगों ने कलक्टरी में धरने की चेतावनी दी थी। इसके बाद जिला कलक्टर के निर्देश पर पुलिस जाब्ते के साथ कार्यवाही के लिये मौके पर पहुंची बीडीए तहसीलदार ने रिसोर्ट को सील एण्ड सीज कर दिया। कार्यवाही के बाद रिसोर्ट की लीज डीड,लैंड यूज,निर्माण अनुमति और नियमन के दस्तावेज खंगाले जा रहे है। पता चला है कि अनैतिक गतिविधियों को लेकर पिछले लंबे अर्से से चर्चित यह रिसोर्ट बीकानेर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ग्रुप का है। जानकारी में रहे कि जुगल राठी का नाम बीकानेर के बहुचर्चित नागालैण्ड फर्जी हथियार कांड में भी सामने आ चुका है,जिसकी जांच फिलहाल एसओजी में चल रही है।

Author