












बीकानेर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रवींद्र रंगमंच पर सायं 4.45 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। मेलबोर्न सेकेंडरी स्कूल के संयोजन में होने वाले समारोह में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के लगभग 300 बच्चे देश भक्ति और संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगें। कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास शनिवार को रवींद्र रंगमंच पर किया गया। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ हरि शंकर आचार्य सहित ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन मौजूद रहेंगें।
