












बीकानेर, गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास शनिवार को सुबह 9 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। रिहर्सल के दौरान विभिन्न विभागों, पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा परेड एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अंतिम अभ्यास किया ।अंतिम रिहर्सल के दौरान सभी प्रतिभागियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।
एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव, एडीएम सिटी रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड, मंच व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, अतिथि दीर्घा एवं समग्र कार्यक्रम संचालन का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार निशिकांत, सीडीईओ महेंद्र कुमार शर्मा, पीडब्ल्यूडी एसई ओ.पी.मंडार, अधिशाषी अभियंता विजय कुमार मीणा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
13 टुकड़ियों ने किया परेड का शानदार प्रदर्शन
पूर्वाभ्यास समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन) सुरेश कुमार यादव ने ध्वजारोहण कर सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र सोनी ने किया। इसमें आरएसी थर्ड, दसवीं आरएसी, अरबन होमगार्ड, बोर्डर होमगार्ड, राजस्थान पुलिस महिला एवं पुरूष, एनसीसी महिला, पुरुष व महारानी स्कूल, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, गाइड, सोफिया व बीबीएस स्कूल की कुल 13 टुकड़ियों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने घोष वादन की शानदार प्रस्तुति दी।
करीब 1300 बच्चों ने व्यायाम, योग, भारतीयम, सामूहिक नृत्य की दी शानदार प्रस्तुति
इस दौरान सीडीईओ महेंद्र कुमार शर्मा व डीईओ माध्यमिक किशन दान चारण के मार्गदर्शन में करीब 1300 बच्चों ने व्यायाम, योग, भारतीयम, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। अनिल बोड़ा, रामकुमार पुरोहित व सुशील स्वामी निर्देशन में 16 विभिन्न स्कूलों के 450 बच्चों ने व्यायाम, ऋतु शेखावत, मीनाक्षी शर्मा व स्नेहलता रावत के निर्देशन में 12 स्कूल की 400 छात्राओं ने भारतीयम, श्याम राज शर्मा, गुलाबचंद व संतोष कुमार नायक के निर्देशन में 07 स्कूलों के 250 बच्चों ने योग व महारानी स्कूल की 200 छात्राओं ने नृत्य निर्देशिका डॉ वीणा जोशी के निर्देशन में सामूहिक नृत्य और रितु शर्मा, सोमेश जावा, जसदेव सिंह व जाकिर हुसैन के निर्देशन में आरएसवी स्कूल के बच्चों ने सामूहिक वाद्य यंत्र व गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी।
अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान मंच संचालन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी संजय पुरोहित, सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत, आईजीएनपी द्वितीय की लेखाधिकारी गुंजन चोपड़ा ने किया।
