Trending Now

बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के निर्देशानुसार भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष दीपक पारीक को बीकानेर शहर भाजपा मंडल प्रभारी नियुक्त करने पर आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को गंगाशहर मंडल कार्यालय में स्वागत और सम्मान में एक परिचयनात्मन बैठक का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में गंगाशहर मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल द्वारा दुपट्टा पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर दीपक पारीक का स्वागत सम्मान किया एवं शुभकामनाएं दी। इसके अलावा सभी मंडल पदाधिकारियों के द्वारा श्री दीपक पारीक का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर दीपक पारीक ने अपने संबोधन में VB जी RAM जी योजना के महत्वपूर्ण फायदे एवं पिछली मनरेगा योजना के अंतर समझाए, और साथ ही सभी पदाधिकारीगणों से आह्वान किया कि शहर में इस योजना के कांग्रेस पार्टी के द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार के खिलाफ आम जन को इस योजना के फायदे बताए । जन जन को योजना के बारे में जानकारी दें ताकि जनता को योजना से ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके ।
इसके अलावा दीपक पारीक ने मन की बात कार्यक्रम को भी अधिक से अधिक बूथों पर क्रियान्वयन करवाने का संकल्प दिलाया और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से अनुरोध किया।

इस अवसर पर गंगाशहर मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद  मेघवाल,महामंत्री गोविंद सारस्वत,महामंत्री जसकरण मारू,उपाध्यक्ष अंकुश चोपड़ा, उपाध्यक्ष मूलचंद दैय्या, उपाध्यक्ष राजश्री कच्छावा उपाध्यक्ष स्वाति छाजेड़, उपाध्यक्ष हिमांशु टाक, मंत्री जगदीश सोनी, कोषाध्यक्ष संजय सोनी, मंत्री भानु आनंद,मदन सियाग,विकास जी शर्मा आदि की उपस्थिति रही।

Author