












बीकानेर,10 फरवरी को आयोजित होने वाले पुष्करण समाज के सामूहिक सावे के अवसर पर सरकार द्वारा बीकानेर को ‘परकोटा एक छत’ घोषित किए जाने के फलस्वरूप परिणय सूत्र में बंधने वाली कन्याओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी जाति अथवा धर्म की विवाह योग्य कन्या को 21,000 रुपये की सहायता राशि तथा आयोजन करने वाली संस्था को 4,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
पुष्करणा सावा समिति, बीकानेर द्वारा बताया गया कि इस सहायता योजना के आवेदन पत्र शिव शक्ति साधना पीठ, गोकुल सर्कल स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के पास वाली गली में लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि सावा समिति के पास आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रखी गई है।
समिति के अनुसार अब तक कुल 70 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी एवं समाजसेवी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि पात्र परिवारों को समय रहते सरकारी सहायता का लाभ मिल सके।
इस कार्य में वीरेंद्र किराडू, अनिल कुमार पुरोहित, सुरेंद्र कुमार व्यास, सुमनेश रंगा, रासु महाराज जोशी, शिवजी महाराज व्यास, मोरशा पुरोहित, दिलीप जोशी, शशि व्यास, नवरत्न व्यास एवं राजकुमारी व्यास सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
पुष्करणा सावा समिति ने पात्र परिवारों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन पूर्ण दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। समिति ने यह भी बताया कि यह योजना सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देने, विवाह में होने वाले अनावश्यक खर्चों को कम करने तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
