












बीकानेर,राज निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश जैन एवं प्रदेश महामंत्री पृथ्वी सिंह राठौड़ ने अयोध्या राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राम दरबार भेंट कर गत 2 वर्ष से राजस्थान में राम राज्य कायम करने की दिशा में अपराध मुक्त राजस्थान बनाने, युवाओं के लिए एक लाख से अधिक भर्तियों का कैलेंडर जारी करने, कर्मचारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने, महिला सशक्तिकरण की दिशा में पालनहार योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना के अलावा पेपर लीक रोकथाम कानून के माध्यम से युवाओं के भविष्य को संवारने का जो कार्य किया है उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रदेश महामंत्री पृथ्वी सिंह राठौड़ ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री को निजी सहायक संवर्ग की मांगों का मांगपत्र सौंप कर आगामी बजट में संवर्ग के कार्मिकों के हितार्थ घोषणा करने का भी निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आगामी बजट में मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। महासंघ की तरफ से मांग पत्र में संवर्ग की पांचवीं पदोन्नति, निजी सचिव ग्रेड पे 6600, पदोन्नति की अनुभव अवधि में 2 वर्ष की शिथिलता के साथ ही अन्य मांगों का मांगपत्र सौंपा गया। इसके अतिरिक्त निजी सहायक संवर्ग के कैडर पुनगर्ठन की पिछली बजट घोषणा की पूर्ण क्रियान्विति के लिए भी निवेदन किया। साथ ही प्रक्रियाधीन स्टेनो 2024 भर्ती की सुनवाई में त्वरित निर्णय द्वारा भर्ती प्रक्रिया को जल्दी पूर्ण करवाने का निवेदन भी किया गया।
