Trending Now

बीकानेर,नोखा,28 जनवरी 2026 से प्रारम्भ होने जा रहे राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2026-27 से पूर्व नोखा विधायक सुशीला डूडी द्वारा नोखा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री को विकास प्रस्ताव भेजे गए हैं। इन प्रस्तावों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल और धार्मिक स्थलों के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।

प्रस्तावों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र नोखा के ब्लॉक मुख्यालय पांचू में नवीन राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति की मांग की गई है। साथ ही उप तहसील पांचू को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकें।

इसके अलावा नोखा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक एवं आस्था के केंद्र सैंगाल धौरा पं.स. पांचू एवं शिव धोरा बंधड़ा के विकास हेतु विशेष बजट आवंटन की मांग की गई है। नोखा स्थित ‘श्री जेठाराम डूडी खेल स्टेडियम’ के जीर्णाेद्धार के लिए भी बजट स्वीकृति का प्रस्ताव रखा गया है।

क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से लगभग 100 किलोमीटर नवीन डामर सड़कों की स्वीकृति, स्वास्थ्य केंद्रों एवं राजकीय विद्यालयों के क्रमोन्नयन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना के प्रस्ताव भी बजट से पूर्व सरकार को भेजे गए हैं।

भजनलाल सरकार द्वारा पूर्व की बजट घोषणाओं में कांग्रेस के विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों की उपेक्षा की गई थी, लेकिन अब कांग्रेसी विधायक भाजपा सरकार से आगामी बजट 2026-27 में उम्मीद लगा रहें हैं। इसी क्रम में श्रीमती डूडी ने नोखा क्षेत्र के विकास हेतु प्रस्ताव प्रेषित कर उम्मीद की है कि विधानसभा क्षेत्र नोखा को राज्य सरकार विकास की नई सौगातें प्रदान करेगी।

Author