












बीकानेर, राजुवास के डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में शुक्रवार को वसंत पंचमी पर्व के अवसर पर विद्या, कला एवं संगीत की देवी माँ सरस्वती का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राहुल सिंह पाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वसंत पंचमी का दिन ज्ञानार्जन एवं नए शुभ कार्यों के शुभारंभ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। डॉ. पाल ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन बच्चों के लिए ‘विद्या आरंभ’ का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि इस दिन पुस्तकों, कलम एवं अध्ययन सामग्री की पूजा कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने श्रद्धा भाव से माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर वसंत पंचमी पर्व मनाया।
