












बीकानेर, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, बीकानेर में आज बसंत पंचमी का पर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हर्षोल्लास के साथ मनाते इस अवसर पर B.Sc. नर्सिंग प्रथम वर्ष के नवागंतुक विद्यार्थियों की लैंप लाइटिंग और ऑथ सेरेमनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सीताराम बंजारा GNMTC के प्राचार्य अब्दुल वाहिद उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ की। नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने समारोह के दौरान विद्यार्थियों को आधुनिक नर्सिंग की प्रणेता फ्लोरेंस नाइटेंगल के आदर्शों का स्मरण करवाते हुए शपथ दिलाई ।
वक्ताओं ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा का मार्ग है और विद्यार्थियों को प्रेरित किया की उन्हें भी अपने जीवन में फ्लोरेंस नाइटेंगल के पदचिन्हों पर चलते हुए रोगियों के प्रति दया, करुणा और वात्सल्य भाव का अनुसरण करना चाहिए
