Trending Now

बीकानेर,समाज जागे-बाल विवाह त्यागे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाल अधिकारिता विभाग, बीकानेर द्वारा सरस्वती माता मंदिर, पब्लिक पार्क बीकानेर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग, बीकानेर श्री अरूण सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को बाल विवाह की सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने का संदेश दिया गया। बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में भी बाधक है। मंदिर के पुजारी भवानी शंकर कौशिक ने श्रद्धालुओं को बाल विवाह रोकने के लिए प्रेरित किया, बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया।
इस दौरान प्रवेश आचार्य, सिमरन अरोड़ा, सुमन मेहरा, रिया सैन, सरिता राठौड़ एवं दर्शनार्थी मौजुद रहे।
कार्यक्रम के अन्त में टीम द्वारा शपथ पत्र भरवाये गये तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अपील की गई कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने में प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी बाल विवाह की सूचना संबंधित विभाग या चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 पर तुरंत दें।

Author