












बीकानेर,मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन रेल मंत्रालय के निर्देशों की अनुपालना में किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रकवि बंकिम चंद्र चटर्जी के अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उनके द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला गया।
वक्ताओं ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति प्रेम, एकता, बलिदान एवं राष्ट्र सेवा के आदर्शों का प्रतीक है।
यह 150 वीं वर्षगांठ समारोह मातृभूमि के प्रति समर्पण, एकता और राष्ट्रीय गौरव के भाव को पुनः सुदृढ़ करती है ।
समारोह में यह भी बताया गया कि वंदे मातरम की लोकप्रियता 19 वीं सदी के उत्तरार्ध एवं 20वीं सदी के प्रारंभ में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अत्यंत तीव्र गति से बढ़ी।
इसके ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देश-भर में समारोह आयोजित कर नई क्रांति का संचार किया जा रहा है।
यह अवसर राष्ट्रीय एकता, आत्मसम्मान एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को पुनः सुदृढ़ करने का माध्यम है। साथ ही आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्ति प्राध्यापक राजकीय डूंगर महाविद्यालय राजनारायण व्यास, सहायक कार्मिक अधिकारी कुंवर पाल मीना, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक महेंद्र सिंह भाटी, CPS विनय कुमार झा, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक विमल नांगल, मुख्य वरिष्ठ लिपिक पवन गौतम एवं कर्मचारी कल्याण निरीक्षक भरत सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
