












बीकानेर,कैरिज एवं वैगन कारखाना, बीकानेर में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास अग्रवाल ने की।
बैठक में कारखाना के समस्त अधिकारियों एवं अनुसचिवीय श्रेणी के कर्मचारियों सहित कुल 70 सदस्यों ने सहभागिता की।
इस बैठक में पिछली तिमाही के दौरान कर्मचारियों द्वारा राजभाषा हिंदी में किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी, सुझावों का आदान–प्रदान किया गया तथा पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर अक्टूबर से दिसंबर 2025 की अवधि के दौरान कार्यालय में हिंदी एवं अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों, उनके हिंदी में जारी प्रतिउत्तरों, राजभाषा से संबंधित कार्यों एवं उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई। अध्यक्ष द्वारा राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक का संयोजन सहायक कार्मिक अधिकारी अनिल मोदी द्वारा किया गया।
