Trending Now

बीकानेर,राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर के भूविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय छात्र संगोष्ठी “जियोस्पार्क-2026” का शुक्रवार को सफल आयोजन हुआ। यह संगोष्ठी भूविज्ञान विभाग एलुमनी सोसाइटी, बीकानेर के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें देश के विभिन्न भागों से आए विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटेरियन राजेश चूरा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. एम. के. पंडित उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री चूरा ने कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठियाँ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास एवं नवाचार को बढ़ावा देती हैं। विशिष्ट अतिथि प्रो. पंडित ने भूविज्ञान के बदलते परिदृश्य और युवाओं के लिए उपलब्ध नए अवसरों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. स्मिता जैन ने कहा कि जियोस्पार्क-2026 ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान किया है। विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने बताया कि संगोष्ठी में 150 से अधिक प्रतिभागी देश के विभिन्न हिस्सों से शामिल हुए। एलुमनी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. शिशिर शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों से विभाग एवं एलुमनी के बीच मजबूत अकादमिक सहयोग विकसित होता है। कन्वीनर डॉ. देवा राम ने बताया कि संगोष्ठी के दौरान तीन विशिष्ट अतिथि व्याख्यान आयोजित किए गए, जिनमें प्रो. एम. के. पंडित (सेवानिवृत्त प्रोफेसर, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर), श्री प्रदीप अग्रवाल (पूर्व अतिरिक्त निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग, राजस्थान) तथा श्री राजू राम सारस्वत (निदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, चंडीगढ़) ने अपने विचार रखे। ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. विजय कुमार मटोरिया ने बताया कि संगोष्ठी के दौरान 45 से अधिक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ओरल प्रेजेंटेशन तथा 20 से अधिक पोस्टर प्रेजेंटेशन समसामयिक विषय जैसे क्रिटिकल मिनरल, पेट्रोलियम, पोटाश इत्यादि से संबंधित प्रस्तुत किए गए, जिनमें उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को बेस्ट प्रेजेंटेशन अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया गया। कल दिनांक 24 जनवरी 2026 को भूविज्ञान विभाग द्वारा एलुमनी मीट “जियोकनेक्ट 2026” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से आए पूर्व छात्र भाग लेंगे और विभाग के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

Author