












बीकानेर, राष्ट्रगीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा 19 से 26 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संग्रहालयाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश की आजादी में उनकी सहभागिता पर अभिभाषण गंगा राजकीय संग्रहालय में आयोजित किया गया इसी क्रम के द्वितीय चरण में संरक्षित स्मारक राव बीकाजी की टेकरी पर नगर निगम की सहभागिता से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण स्मारक की सफाई की गई। इस दौरान कार्मिक शंकरदत हर्ष, मनोहर सिंह, राखी मोहता के साथ नगर निगम के कार्मिक नेमीचंद उपस्थित रहे।
