












बीकानेर,मुख्यमंत्री भजनलाल ने बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर शुक्रवार को राज्य स्तरीय सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं मेगा अभिभावक-शिक्षक संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर की छात्रा,शिक्षिका व अभिभावक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीकानेर की प्रसिद्ध उस्ता कला का जिक्र करते हुए शिक्षिका से पूछा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कला संस्कृति की भी जानकारी देते हैं ? इस पर महारानी स्कूल की बायोलॉजी की शिक्षिका रेणु अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ जिले और राज्य की कला संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाता है। विभिन्न कलाकारों को भी समय समय पर स्कूल में बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने महारानी स्कूल की साइंस बायो की 11 वीं की छात्रा सुश्री वंशिका तंवर से संवाद करते हुए पूछा कि क्या उन्हें विज्ञान में प्रयोग करने अच्छे लगते हैं ? छात्रा ने हां का जवाब देते हुए कहा कि विज्ञान के प्रयोग करने में उन्हें बड़ा मजा आता है। मुख्यमंत्री ने छात्रा से कहा कि कक्षा में पढ़ाई के दौरान मन में जो भी जिज्ञासा पैदा हो उसे शिक्षक से अवश्य पूछना चाहिए। इससे सामान्य ज्ञान बढ़ता है साथ ही मन में विश्वास भी पैदा होता है।मुख्यमंत्री ने वंशिका के पिता अरूण एस.तंवर से भी संवाद करते हुए बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करने की बात कही। साथ ही बच्चों के साथ वक्त बिताने को भी कहा।
विदित है कि बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर राज्य स्तरीय सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं मेगा अभिभावक-शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में मुख्यमंत्री से छात्रा, शिक्षिका व अभिभावक से संवाद किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल ने विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों से भी संवाद किया। मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का पूरे राजस्थान में सभी सरकारी स्कूलों में यू-ट्यूब के जरिए लाइव प्रसारण किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य की कुल 3 लाख 34 हजार छात्राओं को 130 करोड़ की निशुल्क साइकिलों का वितरण, 4 लाख 40 हजार विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट वाउचर के पेटे 53 करोड़ रुपए का हस्तांतरण और 3 लाख 06 छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 126 करोड़ 81 हजार रुपए का हस्तांतरण किया। साथ ही 700 करोड़ रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भी हस्तांतरण किया गया।
21 छात्राओं को निशुल्क साइकिलों का किया वितरण
जिला मुख्यालय पर लाइव कार्यक्रम के बाद अटल सेवा केन्द्र के बाहर हल्दीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर की कुल 21 छात्राओं को संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया ने साइकिल का निशुल्क वितरण किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अटल सेवा केंद्र में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, जयपुर से आए साक्षरता एवं सतत शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक नरेन्द्र चौधरी, बीकानेर संभाग संयुक्त निदेशक सुनीता चावला,सीडीईओ महेन्द्र शर्मा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक किशन दान चारण, एडीपीसी समसा कृष्ण कुमार बिश्नोई समेत हल्दीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर व महारानी स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं।
