












बीकानेर,राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को राजस्थान राज्य अभिलेखागार निदेशालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया गया। इसके साथ ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए। वंदे मातरम् पर रंगोली बनाई गई। सहायक निदेशक रामेश्वर बैरवा ने वंदेमातरम् की महता पर प्रकाश डाला। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आजादी में योगदान एवं उनके संघर्षों के बारे में बताया।
