Trending Now

बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार का गत दो वर्ष का कार्यकाल, प्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहा है। इस दौरान शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली और सड़क के क्षेत्र में आमूलचूल सुधार हुए हैं, जो कि आमजन के लिए बड़ी राहत लाए हैं।

गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा के बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों में दर्जनों विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा के दौरान यह बात कही।

गोदारा ने कहा कि सरकार ने दो वर्षों में प्रत्येक गांव, शहर और ढाणी को अनेक सौगातें दी हैं। आज प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ‘अंत्योदय’ की भावना के साथ कार्य कर रही है। गैरसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 36 लाख रुपए की लागत से बने 3 कक्षा कक्षों का करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं, जिससे उन्हें आगे बढ़ने के अधिक से अधिक अवसर मिल सके। गैरसर को नई ग्राम पंचायत बनाए जाने पर ग्रामीणों ने श्री गोदारा का आभार जताया तथा उनका भव्य अभिनंदन किया।

खाद्य मंत्री ने लाडेरा में 33/11 केवी जीएसएस में 5 एमवीए के 2 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की पहल पर अब क्षेत्र के किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति होने लगी है। इससे किसानों को सर्दी, गर्मी अथवा बरसात के दौर में परेशान नहीं होना पड़ता तथा काफी हद तक किसानों की चिंता दूर हुई है। उन्होंने क्षेत्र में विद्युत सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में हुए प्रयासों के बारे में भी बताया।

मेगा पीटीएम में निभाई भागीदारी

गोदारा ने मालासर में 4.95 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारदीवारी के प्लास्टर में रंग रोगन का कार्य का लोकार्पण एवं 45 लाख लागत से बनने वाले 4 कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए। गांव के बच्चे अधिक से अधिक पढ़ें तथा अपना भविष्य बनाए, सरकार की यही मंशा है। उन्होंने यहां आयोजित मेगा पीटीएम में हिस्सेदारी निभाई और शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से संवाद करते हुए फीडबैक लिया।

खाद्य मंत्री ने मौलानिया में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 4 कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सुविधाओं के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जा रही है। प्रत्येक विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना, संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसमें कोई शिथिलता नहीं हो।

गोदारा ने करणीसर बीकान में 35 लाख रुपए की लागत से बने उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन का लोकार्पण एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 2 कक्षा कक्षा का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सहित अन्य माध्यमों से गांवों में पेयजल उपलब्धता में बड़ा सुधार आया है।

कतरियासर को मिली ऐतिहासिक सौगातें
इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कतरियासर को अनेक सौगातें दी। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (जसनाथपुरा) में 15.93 लाख रुपए की लागत से बनी विज्ञान लैब, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 5.62 लाख में बनी पानी टंकी, वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के 2.50 लाख से समतलीकरण कार्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 लाख रुपए से बनी चार दीवारी कार्य, किरतानी बास (जसनाथपुरा) में 30 लाख रुपए की लागत से तैयार सीवर लाईन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से बने कक्षा कक्ष, वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का विस्तार कार्य, गांव के मुख्य चैक में 10 लाख रुपए लागत से बने सार्वजनिक पार्क, 10 लाख के सार्वजनिक पार्क में भ्रमण पथ निर्माण, सेल्फी पांईट एवं अन्य विकास कार्य का लोकार्पण, तथा 10 लाख रुपए की लागत से लाईट, झूले व ओपन जिम निर्माण एवं अन्य विकास कार्य, सती माता मंदिर में 40 लाख के खेल मैदान की ओर सीवर लाईन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत भवन में 7 लाख के लर्निंग सेंटर, रामलाल पुत्र डूंगरराम के घर से रुणिया बड़ा बास मार्ग की ओर 40 लाख रुपए की लागत से तैयार सीसी ब्लॉक सड़क, मोहन नाथ पुत्र जेसनाथ के घर से हंसराज पुत्र सोहनलाल के घर की ओर 40 लाख रुपए की लागत से तैयार सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्यों सहित 11 ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं से जुड़ा फीडबैक लिया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान राजकुमार कसवां, इमरान शाह, सुरजाराम ज्याणी, केशूनाथ, महंत बीरबल नाथ, धनराज जांदू, महावीर सिंह, सोहनलाल सारस्वत, श्रीराम गोदारा, पूनम मेघवाल, रामेश्वर लाल गोदारा, पूनम दुपगा, अधिशाषी अभियंता गिरधारी सियाग, नरेश रैगर, सहायक अभियंता निमिष लखनपाल, साक्षी चाहर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Author