












बीकानेर,बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजकीय नर्सिंग स्कूल, पी.बी.एम. अस्पताल में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) के नर्सिंग विद्यार्थियों का ऑथ एंड एप्रिन समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में नवागंतुक छात्राओं ने नर्सिंग पेशे की पवित्र शपथ ली और सफेद एप्रन पहनकर सेवा, समर्पण एवं मानवता की भावना से कार्य करने की प्रतिज्ञा की।
डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा, प्राचार्य, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने नर्सिंग छात्राओं को शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नर्सिंग के नैतिक मूल्यों, मरीजों के प्रति करुणा और पेशेवर जिम्मेदारी पर जोर दिया तथा उन्हें इस नेक पेशे में उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग एक नेक पेशा है, जिसमें मरीजों की देखभाल के साथ-साथ करुणा और नैतिकता सर्वोपरि होती है। उनका शाल और साफ़ा पहनाकर विशेष सम्मान भी किया गया।
पी.बी.एम. अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने नर्सिंग शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छी नर्सिंग से ही स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती संभव है। उपाधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया और अस्पताल की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रोफेसर मेडिसिन विभाग डॉ. मनोज माली ने चिकित्सा क्षेत्र में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम आयोजक राजकीय नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य अब्दुल वाहिद ने संबोधित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी छात्रों को कर्तव्य के साथ कार्य करने और सुश्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल के पदचिह्नों पर चलकर मरीजों की सेवा करने का आह्वान किया ।
राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ ने भी समारोह में शिरकत की और नर्सिंग शिक्षा के उच्च मानकों पर जोर दिया।
कार्यक्रम में जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सीताराम बंजारा, ललिता वैष्णव, कमलेश गुप्ता, नवरत्न गुप्ता, सुरेन्द्र पड़िहार, लीशा शर्मा, पूनम मीणा, अरविंद धवल, जगराम सुथार, शीजी सेवियर, अजीतबाला, बीना सामुएल, योगिता सैनी, पद्मावती, सुनीता शेखावत, सुनीता रुयल तथा सुरेन्द्र कुमार सहित फैकल्टी सदस्य, स्टाफ और कोशिल कंवर,चिराग आचार्य ,कपिल, अंकिता,डूंगर, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
