Trending Now

बीकानेर,जुबली नागरी भंडार के 119वें स्थापना दिवस तथा बसंत पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन की शृंखला के तहत नागरी भंडार परिसर में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में व्यवस्थापक नन्दकिशोर सोलंकी ने इस गौरवशाली परिसर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्टी डॉ दिनेश शर्मा ने की। अतिथि के रूप में शायर वसितुल्लाह इमदाद बासित, कवयित्री डॉ कृष्णा आचार्य, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य व कवयित्री इंजी.आशा शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपनी रचनाओ की प्रस्तुति दी। इस कवि सम्मेलन व मुशायरे में बीकानेर के प्रमुख कवि तथा शाईरों ने हिंदी, उर्दू और राजस्थानी में अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इनमें कमल रंगा, बुनियाद हुसैन, प्रमोद कुमार शर्मा, ज़ाकिर अदीब, बाबूलाल छंगाणी, संजय पुरोहित, इस्हाक़ गौरी, गंगा बिशन बिश्नोई, मदन जैरी, शकूर बिकाणवी, असद अली असद, जुगल पुरोहित, कृष्णा वर्मा, पम्मी कोचरा, मधुरिमा सिंह, इंद्रा व्यास, कैलाश खरखोदिया, एन के आचार्य, गिरिराज पारीक ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। डॉ. अजय जोशी, आत्माराम भाटी, योगेंद्र पुरोहित, एम रफ़ीक़ कादरी, गोपाल गौतम, छगन सिंह ने अतिथियों व कवि व शायरों को प्रशंसा पत्र भेंट किये। आभार डॉ दिनेश शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नन्द किशोर सोलंकी ने बताया कि श्रृंखला में तीसरे दिन 23 जनवरी को मंदिर प्रांगण में सायं 4 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बसंतोत्सव के तहत महाआरती तथा इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Author