












बीकानेर,लक्ष्मीनाथ नगर स्थित लक्ष्मीनाथ बस्ती में आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक शीतला गेट स्थित भवन में आयोजित हुई। बैठक में सम्मेलन के आयोजन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया तथा हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम के अध्यक्ष अर्जुन – राम जोशी, कार्यक्रम संयोजक रामराज टॉक, सह-संयोजक जयनारायण मारु एवं दिलीप सेन, दुर्गाशंकर आचार्य, देवकिशन सुथार एवं कोषाध्यक्ष कमल सोलंकी को मनोनीत किया गया ।
समिति गठन के पश्चात आयोजित कार्यकारिणी बैठक में हिन्दू सम्मेलन के कार्यक्रम के प्रारूप पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय किया गया कि सम्मेलन का आयोजन इस प्रकार किया जायेगा जिससे हिन्दू सम्मेलन के उद्देश्य, उसके सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व तथा हिन्दू समाज की एकता का संदेश जन जन तक पहुंचाया गया।
इस अवसर पर बीकानेर लक्ष्मीनाथ नगर के संघचालक ब्रह्मदत्त आचार्य उपस्थित रहे। इसमें दिनांक 24 जनवरी को सायं 4 बजे से लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण से विशाल वाहन रैली का आयोजन रखा गया। दिनांक 25 जनवरी को 4 बजे से शिव-शिवा सदन में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन होगा । जिसमें संत सानिध्य 108 महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज रामझरोखा धाम मुख्य अतिथि होगे। इस विराट हिन्दू सम्मेलन में प्रसाद की व्यवस्था रखी गई है।
