












बीकानेर,22 से 28 फरवरी तक पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा और जंगलेश्वर 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा 21 फरवरी को नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर से रवाना होगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले निकलने वाली कलश यात्रा में महाराष्ट्र की महिलाओं की टीम ढोल बजाएगी। टीम में 30 महिलाएं और युवतियां शामिल होंगी। आयोजन अध्यक्ष अनिल सोनी (झूमर सा) ने बताया कि कलश यात्रा शहर में करीब दो दर्जन स्थानों पर पुष्प वर्षा होगी। कलश यात्रा के रास्ते में आने वाले मुख्य चौराहों को सजाया जाएगा। साध्वी ऋतंभरा का कार्यक्रम निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती और मूंडसर धाम के योगी हंसनाथ महाराज के सान्निध्य में होगा। गुरुवार को समिति की ओर से सुशील यादव और गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने महाराजा गंगासिंह विश्व विवि के कुलगुरू मनोज दीक्षित को पीले चावल का कलश, शाल और श्रीमद् भागवत गीता भेंटकर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। *महायज्ञ में बैठने के लिए पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन* बीकानेर की पावन धरा पर 22 से 28 फरवरी को होने वाले श्री जंगलेश्वर 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ सुबह 8.30 से 12.30 बजे तक पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड मैदान में चलेगा। इस महायज्ञ में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन सनातन धर्म रक्षा समिति के कार्यालय जुनागढ़ के पिछे बड़े हनुमान मंदिर के सामने मोहता भवन में बने कार्यालय में शुरू हो गया है। कार्यालय में पहुंचकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके साथ ही आप महायज्ञ के लिए पंडित सिद्धार्थ पुरोहित 6375666902 और गोपाल भादाणी 7014112667 से संपर्क कर यज्ञ में बैठने के इच्छुक संपर्क कर सकते हैं।
