












बीकानेर, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत शिविर का आयोजन 28 जनवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में किया जाएगा। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि शिविर में जिले के पात्र चिन्हित वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण यथा श्रवण यंत्र, चश्मा, छड़ी, कृत्रिम दांत, मोटराईज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल इत्यादि उपकरणों का वितरण किया जाएगा। इससे जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
