Trending Now

बीकानेर/कोटा। शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ अर्जित कर रहीं बीकानेर की बेटी डॉ. तमन्ना तलरेजा को MA मनोविज्ञान (Psychology) विषय में स्वर्ण पदक (Gold Medal) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 22 जनवरी 2026 को कोटा स्थित वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।
विश्वविद्यालय परिसर के संत सुधासागर भवन में आयोजित यह गरिमामय समारोह पॉलीथीन-मुक्त थीम पर आधारित रहा, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
18 वे दीक्षांत समारोह में दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपाधियाँ एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इसी क्रम में डॉ. तमन्ना तलरेजा ने जून 2024 के लिए मनोविज्ञान विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर हेतु स्वर्ण पदक हासिल किया।
परिवार के सहयोग से मिली सफलता
डॉ. तमन्ना तलरेजा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता के दिए संस्कारों, निरंतर प्रेरणा और मार्गदर्शन, तथा अपने भाई के सहयोग, विश्वास और प्रोत्साहन को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार का नैतिक संबल और सकारात्मक वातावरण ही उनकी निरंतर प्रगति का आधार रहा है।
उपलब्धियों से भरा शैक्षणिक सफर
डॉ. तमन्ना तलरेजा का शैक्षणिक एवं शोध करियर प्रारंभ से ही उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने अपनी सभी शैक्षणिक उपाधियाँ प्रथम श्रेणी एवं उच्च प्रतिशत के साथ प्राप्त की हैं। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की पोस्ट डॉक्टोरल वुमन फेलोशिप भी सफलतापूर्वक पूर्ण की है उनकी उपलब्धियाँ राष्ट्रीय स्तर तक सीमित न रहकर अंतरराष्ट्रीय पहचान तक पहुँची हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय संगठन IUCN की सदस्यता प्राप्त है, जो बीकानेर संभाग के लिए गर्व का विषय है।
डॉ. तमन्ना तलरेजा को प्राप्त इस उपलब्धि पर शिक्षाविदों, सहकर्मियों एवं बीकानेर के प्रबुद्ध नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए इसे महिला सशक्तिकरण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और पारिवारिक मूल्यों का प्रेरणादायक उदाहरण बताया है।

 

Author