Trending Now

बीकानेर, राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में गुरुवार को आत्मा योजना अंतर्गत संगरियां, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, टिब्बी, नोहर, रावतसर, भादरा व पल्लू क्षेत्र के किसानों के दल ने अन्तराराज्यीक कृषक भ्रमण के तहत वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर का भ्रमण किया। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने किसानों को विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रसार गतिविधियोंएवं पशुपालकों के लिए विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। डॉ. संजय सिंह के निर्देशन में कृषकों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित डेयरी फार्म, पोल्ट्री फार्म एवं पशुओं के इलाज हेतु क्लिनिक्स का दौरा किया एवं उन्नत प्रबंधन एवं पशुचिकित्सा सुविधाओं को देखा। सहायक कृषि अधिकारी परमिन्द्र सिंह एवं रामेश्वर लाल कृषक भ्रमण दल के समन्वयक रहे।

Author