












बीकानेर,जयपुर स्थित कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में RRECL द्वारा आयोजित समारोह में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर द्वारा प्रदान किया गया। वैगन कारखाना, बीकानेर के बिजली विभाग ने राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग की इकाई Rajasthan Renewable Energy Corporation Limited (RRECL) द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण अवार्ड (RECA-2023) में प्रथम स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण की दिशा में किए गए उत्कृष्ट एवं नवाचारपूर्ण कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। यह सफलता मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं कारखाना सहायक बिजली इंजीनियर दीन दयाल फुलवारी के नेतृत्व में कारखाने के बिजली विभाग द्वारा किए गए सतत प्रयासों का परिणाम है। इस उपलब्धि से न केवल वैगन कारखाना, बीकानेर का गौरव बढ़ा है, बल्कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता भी सुदृढ़ हुई है।
