Trending Now

बीकानेर, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में विश्वविद्यालय के उपापन प्रक्रिया में पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपापन हेतु जेम का उपयोग करने हेतु मंगलवार को कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास के निर्देशन में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण विशेषज्ञ उप-निदेशक, डी.ओ.आई.पी., शिक्षा विभाग, बीकानेर तनवीर ने सरकारी ई-बाजार (जेम) की प्रक्रिया की सावधानियां और बारीकियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं सामान्य एवं निविदा खरीद की जेम प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास, वित्तनियंत्रक विनोद कुमार यादव, कुलसचिव पंकज शर्मा, अधिष्ठाता प्रो. बी. एन. शृंगी, वित्त से जुड़े कर्मचारी, शैक्षणिक सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author