Trending Now

बीकानेर,बीकानेर के अपेक्स अस्पताल के मुख्यद्वार के आगे की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है व लगातार गंदे पानी के बहाव से चिकित्सा करवाने आने वाले मरीज भी पहले गढढों व गंदगी से परेशान होते है बाद में ईलाज के लिये प्रवेश करते है । यह समस्या उस समय और अधिक दुखदायी हो जाती है जब अपेक्स अस्पताल से एएसजी आंखों के अस्पताल तक बेतरतीब गाड़ियों के जमावडे से ट्रेफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है । अस्पताल की अपनी पार्किंग व्यवस्था है लेकिन चौकीदार से यह व्यवस्था संभलती नहीं और पीछे स्थान होने के बावजूद गाड़ियों को सड़क किनारे ही लगाकर यातायात बाधित करते है । रानी बाजार चौराहे से अंडरपास वाली साइड में पार्किंग व्यवस्था है लेकिन उस व्यवस्था का उपयोग अस्पताल प्रबंधन स्टाफ पार्किंग के लिये रखता है । ढलान होने के कारण अस्पताल के आगे से पानी का बहाव किसी भी कारण से मिल सकता है जो एएसजी अस्पताल पर पहुंचता है सीवरेज के जाम रहने से चारों और फैलता है । अस्पताल के आगे की सड़क के बाद गढढे व मिटटी के भराव के कारण पार्किंग व्यवस्था भी बिगड़ रही है । मलबा व कचरा उठवाने की व्यवस्था ना तो निगम करवा रहा है और ना ही अस्पताल प्रशासन । इस क्षेत्र के रहवासी आए दिन इस अव्यवस्था का शिकार होते है । हाल ही में अपेक्स अस्पताल के आगे पैचिंग वर्क करवाया गया लेकिन बहते पानी से सारी सड़क खराब हो गई है । प्रशासन को इतनी सुध नहीं है कि किस सड़क को ज्यादा मरम्मत की जरूरत है और किसको नहीं । डाक बंगले के पीछे वाली सीसी रोड कुछ साल पहले ही बनी थी तथा अंडरपास चौराहे तक पूरी तरह मजबूत थी, हां कुछ स्थानों पर गढढे बने थी लेकिन वे पैच वर्क से पूरे हो सकते थे लेकिन प्रशासन ने बिना जरूरत दरियादिली दिखाई व तीन दिन में सीसी रोड को काली सड़क बना दी तथा सुंदर से लाइनिंग भी करवा दी । उस पर कितनी रोड़ी व डामर लगाया है यह आम आदमी देख सकता है क्योंकि यह रोड जगह से जगह से उखड़ने लगी है और सीसी रोड दिखने लगी है । क्या प्रशासन एक दो महीने पहले बनी इस सड़क के टूटने का संज्ञान लेकर ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों के प्रति कोई कड़ी कार्यवाही करेगा ।

Author