Trending Now

बीकानेर,राष्ट्रीय सेवा योजना यएनएसएसद्ध के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने देशनोक का भ्रमण कर समाजोपयोगी एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया। प्रातः निर्धारित समय पर स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा एवं परीक्षा नियत्रंक प्रो. राजाराम चौयल द्वारा हरि झण्डी दिखाकर विश्वविद्यालय से रवाना किया ।

स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम मंदिर पहुंच कर मॉ करणी के दर्शन किये। एवं प्रसाद ग्रहण किया। एन.एस.एस. प्रभारी श्री उमेश शर्मा एवं डॉ. प्रगति सोबती द्वारा मंदिर के सचिव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसी क्रम में स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर की स्वच्छता अभियान चलाया। मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ. सफाई कर स्वच्छता एवं पवित्रता बनाए रखने का संदेश दिया गया। इस दौरान प्लास्टिक कचरे के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं इन गतिविधियों का उद्देश्य आपसी संवाद को बढ़ावा देना तथा सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना रहा।

छठे दिन की गतिविधियों ने स्वयंसेवकों को सांस्कृतिक विरासतए सामाजिक मूल्यों एवं सामुदायिक सहभागिता से जोड़ने का कार्य किया। यह दिन एनएसएस के उद्देश्य श्मैं नहींए आपश् को साकार करते हुए सामाजिक सौहार्द एवं सेवा भावना को और अधिक मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।

Author