Trending Now

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ‘ईको भारत’ संस्था अब बड़े शहरों से निकलकर गांव-गांव और ढाणी-ढाणी पहुंच रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सड़क सुरक्षा माह-2026’ के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के मुख्य बाजार और रेलवे स्टेशन परिसर में एक भव्य कार्यशाला और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

​मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन तक जागरूकता की अलख
​अभियान की शुरुआत ईको भारत के संस्थापक सम्पत सारस्वत ‘बामनवाली’ की गरिमामय उपस्थिति में हुई। कार्यक्रम के दौरान शहर के मुख्य बाजार और रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यशालाएं आयोजित की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा के तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं पर चर्चा की गई।

​सैकड़ों चालकों ने लिया हिस्सा, निकाली गई रैली
​इस अभियान का मुख्य केंद्र बिंदु क्षेत्र के टेम्पो, टैक्सी और रिक्शा चालक रहे।

​रैली का आयोजन: जागरूकता बढ़ाने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों से एक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ के नारे गूंजे।

​परामर्श और प्रशिक्षण: विशेषज्ञों ने चालकों को ओवरस्पीडिंग, गलत साइड ड्राइविंग और नशामुक्त ड्राइविंग के खतरों के बारे में विस्तार से समझाया।

​शपथ ग्रहण: कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सैकड़ों चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और घायलों की मदद करने की शपथ दिलाई गई।

​प्रमुख समाजसेवियों ने निभाई अहम भूमिका
​इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय गौसेवक और समाजसेवी आनंद जोशी, श्याम गिरी और सतीश मोट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन युवाओं ने टीम के साथ मिलकर घर-घर और ढाणी-ढाणी तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

​ईको भारत का मिशन: हर जीवन है अनमोल
​ईको भारत के संस्थापक सम्पत सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाएं केवल आंकड़े नहीं, बल्कि उजड़ते हुए परिवार हैं। उन्होंने बताया कि संस्था का लक्ष्य राजस्थान के हर गांव और ढाणी तक पहुंचना है ताकि हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर होने वाले हादसों को न्यूनतम किया जा सके।

बता दे कि ईको भारत को अभी पिछले दिनों राजस्थान सरकार द्वारा बेस्ट स्टार्टअप का खिताब मिल चुका है वहीं गत दिनों आईआईटी दिल्ली मे ईलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट के साथ ईको भारत का एक बङा एमओयू हुआ है जिसको लेकर ईको भारत टीम भारत भर मे काम कर रही है

Author