












बीकानेर,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिनांक 27 जनवरी 2026 को बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में सेन बंधुओ से समाज हित में चर्चा करेंगे ।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन सम्मान भी किया जाएगा । राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरिप्रसाद हर्षवाल व प्रदेश महामंत्री तोलाराम मारू ने राजस्थान प्रांन्तीय सेन समाज उत्थान समिति के सभी पदाधिकारी जिला अध्यक्षों तहसील अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी सदस्यों व सभी समाज के बंधुओं को अधिकाधिक संख्या में लेकर अवश्य मंगलवार प्रातः 11:00 बजे दिनांक 27 जनवरी 2026 को बिरला ऑडिटोरियम पहुंचने को कहा है। ।मुख्यमंत्री से समाज हित में मागे भी रखी जाएगी । सेन जयंती पर एकच्छि अवकाश की जगह सार्वजनिक अवकाश करना पाठ्यक्रम में सेन महाराज के दोहे सोरठे सेन महाराज का इतिहास शामिल करना।क्षोर कार्य पद पर सिर्फ सेन समाज के व्यक्तियों को ही राजकीय सेवा में क्षोर कार्य की नोकरी देना ।केश कला बोर्ड का गठन करना।सेन समाज क्षोर कार्य की दूकानों का व्यवसायिक बिजली बिल के स्थान पर घरेलू बिजली बिल तरह विद्युत बिल देना सहित अन्य मांगों पर ध्यान दिलाया जायेगा ।
