Trending Now

बीकानेर,बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने सोमवार (19.01.26) को स्पिक यान से चूरू-आसलू- दूधवाखारा स्टेशनों के मध्य हो रहे दोहरीकरण-कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने दोहरीकरण से संबंधित विभिन्न कार्यों की बारीकी से समीक्षा की तथा इस संबंध में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर (PCEE) के साथ सकारात्मक एवं विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान रेल संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, संरक्षा एवं समन्वय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
अपने निरीक्षण दौरे के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक गौरव गोविल ने इस खंड में स्थापित ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली का भी अवलोकन किया तथा प्रणाली के सुरक्षित एवं प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने से इस रेलखंड की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे ट्रेनों के संचालन में सुगमता, समयपालन में सुधार तथा यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा।
इस दौरे में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर दक्षिण अमन अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संकेत एवं दूरसंचार रण सिंह गोदारा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र जोशी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अंकुर झिंगोनिया, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author