












बीकानेर, शहर के नूरानी मस्जिद के पास क्षेत्र से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजवान राठौड़, पुत्र बरकत अली, दिनांक 13 जनवरी 2026 को बीकानेर क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा हो गया। इसके बाद से परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने बताया कि रिजवान के अचानक लापता हो जाने से परिवार गहरे सदमे और चिंता में है। हर बीतते पल के साथ परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। इस संबंध में संबंधित बीकानेर के सदर पुलिस थाना को भी सूचना दी गई है। रिजवान के पारिवारिक सदस्य महबूब अली ने आमजन से भावनात्मक अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को रिजवान राठौड़ के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त हो, या वह कहीं दिखाई दे, तो तुरंत परिजनों के संपर्क सूत्र 9944420539 पर सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही जानकारी देने वाले सज्जन को उचित ईनाम दिया जाएगा।
