












बीकानेर,माघ माह के दौरान बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय निःशुल्क मेडिकल सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पैदल यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से राहत प्रदान करना रहा।
शिविर में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं। साथ ही, यात्रियों को ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से फल-फ्रूट का भी निःशुल्क वितरण किया गया। सेवा शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों को लाभ पहुंचाया गया।
इस पुनीत सेवा कार्य में शिव लूना, नवीन स्वामी (भारतीय मजदूर संघ), राजेंद्र सिंह शेखावत, सी.एल. गोयल, रामकिशन व्यास, मोहम्मद फारूक, महेंद्र सुथार, राजेंद्र मोदी, प्रभु दयाल लुणु एवं राकेश हटीला ने अपनी सेवाएं देकर आयोजन को सफल बनाया। सभी सेवाभावियों ने पूर्ण समर्पण के साथ यात्रियों की सेवा की।
यह निःशुल्क मेडिकल सेवा शिविर नहर क्षेत्र एवं शेखासर में आयोजित किया गया, जहाँ निरंतर पैदल यात्रियों की आवाजाही रहती है। आयोजन के प्रति श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सेवाभावियों का आभार प्रकट किया।
