Trending Now

बीकानेर,करंट की चपेट में आने से हुए नंदी की मौत,क्षेत्र के बाशिंदे ने आक्रोशित हो कर लगाया जाम,कांग्रेस नेता अरुण व्यास पहुंचे मौके पर आमजन से की समझाइश और अधिकारीयों को सुनाई खरी-खरी।टेक्नो क्राफ्ट के इंजीनियर को हटाने, लोहे के बिजली पोल बदलने एवं करीब 3 लाख रूपये का चारा गोशालों में डलवाने पर बनी सहमति। स्थानीय बी के स्कुल के पास टेक्नो क्राफ्ट फर्म और बिजली कंपनी की लापरवाही से एक नंदी करंट की चपेट में आकर काल का ग्रास बन गया जिससे क्षेत्रवासियों ने आक्रोशित हो कर रास्ता जाम कर दिया और निगम प्रशाशन और बिजली कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे ! घटना की सुचना प्राप्त होते ही कांग्रेस नेता अरुण व्यास मौके पर पहुंचे एवं निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष से दूरभाष पर वार्ता कर स्थति से अवगत करवाया निगम अधिकारीयों मौके पर बुलवाया साथ टेक्नो क्राफ्ट फर्म के प्रतिनिधि श्री धनंजय मिश्रा और बिजली विभाग के श्री प्रवीण विश्नोई को मौके पर बुलाकर खरी खरी सुनाई | इस अवसर पर अरुण व्यास ने बताया की टेक्नो क्राफ्ट सीवर लाइन का कार्य बिना किसी ड्राइंग के कर रही है ना ही कार्य की सक्षम स्तर पर कोई मॉनिटरिंग हो रही है ऐसा प्रतीत होता है की नगर निगम की मिलीभगत से खराब कार्य हो रहा है जगह जगह खड्डे कर दिए जिन्हे वापिस भरा नहीं जा रहा उससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है जबकि इस फर्म के टेंडर का समय अवधिपार हो चूका है फिर किस हैसियत से ये कार्य कर रहे है ? शहर में संकड़ी गलियां है जहा लोहे के पोल लगे है जिनसे आये दिन करंट प्रवाह होने से जीव मौत के घाट उत्तर रहे है लेकिन बिजली कंपनी के कानों में जु तक नहीं रेंग रही है और इनकी इस लापरवाही से आज फिर एक अप्रिय घटना हो गयी है | व्यास ने आमजन से समझाइस कर रास्ता खुलवाया एवं जनभावना के अनुरूप लिखित समझौता हुआ जिसमें टेक्नो क्राफ्ट फर्म ने अपनी गलती मानी और भविष्य में पुनरावर्ती नहीं होने का भरोसा दिलाया और करीब 2 लाख रूपये का 11 झाल मूंगफली का चारा गोशालाओं में गौ माताओ हेतु देने पर सहमति बनी साथ ही बिजली कंपनी के प्रतिनिधि श्री प्रवीण विश्नोई द्वारा लिखित में भरोसा दिलाया की मौके के लोहे वाले पोल तुरंत बदले जायेंगे और 24 घंटे में ऐसे पोल की सूचि तैयार कर शीघ्र उनको बदला जायेगा तथा 85000₹ का 5 झाल मूंगफली चारा गोशाला में गौ माताओं हेतु डलवाने पर सहमति बनी इस अवसर पर नरनारायण स्वामी , प्रदीप उपाध्याय, अरुण पुनिया , करण पुरोहित, केशव बिस्सा, अशोक उपाध्याय हीर जी भाटी, शिव लोहार, नर्सिंग व्यास कैलाश दागा, हरिकिशन चांडक सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Author