












बीकानेर, एसकेआरएयू के कृषि विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर (बीकानेर- द्वितीय) में सोमवार को 15 दिवसीय उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से 37 उर्वरक विक्रेता भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम मे निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. दीपाली धवन, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ. आर. के. शिवरान उपस्थित रहे। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ. भगवत सिंह ने मृदा स्वास्थ्य, संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन एवं उर्वरकों के वैज्ञानिक उपयोग पर तकनीकी जानकारी प्रदान की। जीएसएस के व्यवस्थापकों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। डॉ. दीपाली धवन ने कहा कि उर्वरक विक्रेता एवं जीएसएस प्रबंधक किसानों तक वैज्ञानिक एवं सही जानकारी पहुँचाने में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम विक्रेताओं को किसानों तक सही जानकारी पहुंचाने में प्रेरेक सिद्ध होगा। प्रतिभागियों को उर्वरक नियंत्रण आदेश (FCO), उर्वरकों की गुणवत्ता पहचान, सुरक्षित भंडारण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, संतुलित उर्वरक उपयोग एवं किसानों को परामर्श देने से संबंधित विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
