












बीकानेर,कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 4000 से अधिक जायज मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रयासों को लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है। इस संबंध में पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए बताया कि फॉर्म-7 के कथित दुरुपयोग से मतदाताओं में भय एवं असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
भाटी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार है और किसी भी प्रकार से जायज वोटरों के नाम काटने का प्रयास अस्वीकार्य है।
उपखंड निर्वाचन अधिकारी श्रीकोलायत को बल्क में ऑफलाइन फॉर्म 15 जनवरी को एकसाथ एक ही व्यक्ति द्वारा जमा करवाए गए, जो संदेह के दायरे में आता है।
इसी मुद्दे को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने तथा मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर दिनांक 19 जनवरी (सोमवार) को प्रातः 11 बजे उपखंड कार्यालय श्रीकोलायत के सामने धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व ऊर्जा मंत्री भाटी ने जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर वास्तविक मतदाताओं के वोट कायम रखने, अंतिम दिवस 15 जनवरी 2026 को एक ही व्यक्ति द्वारा बल्क में जमा करवाए गए फार्म 7 को निरस्त करने तथा फर्जी तरीके से झूठे एवं जाली हस्ताक्षरों के साथ बल्क में फार्म 7 जमा करवाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के आह्वान पर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोलायत एवं बज्जू के नेतृत्व में यह आयोजित होगा।
