












बीकानेर,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय केबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित अपने नये सरकारी आवास में गृह प्रवेश किया। इस मौके पर आयोजित आमंत्रित पार्टी सांसदों,विधायकों और नेताओं के साथ राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने पार्टी सुप्रीमों एवं केबिनेट मंत्री चिराग पासवान को गृह प्रवेश की मुबारकबाद देने के साथ उनके साथ राजस्थान में पार्टी की कार्यकारिणी में विस्तार और जनाधार मजबूत करने समेत अनेक मुद्दो पर मंथन किया। कार्यक्रम में रमजान मुगल ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अब्दूल खलिक,सांसद राजेश वर्मा सहित पार्टी के अनेक नेताओं से मुलाकात राजस्थान में पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का सुझाव दिया,जिससे राजस्थान में पार्टी का जनाधार मजबूत हो सके। रमजान मुगल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पावसान एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जल्द ही राजस्थान में राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का आश्वासन दिया है।
