Trending Now

बीकानेर,अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में शनिवार को भव्य एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 विद्यार्थियों को विशेष अवार्ड प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने संयुक्त रूप से मंचासीन होकर होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। पद्माक्षि अवार्ड प्राप्त करने वाली योगिता चौधरी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें बच्चों ने जंगल-जंगल तथा दादा-दादी, नाना-नानी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं “चार कोट” नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने डॉक्टर, पुलिस और वकीलों की भूमिकाओं के जरिए सामाजिक व्यवस्था की खामियों पर करारा व्यंग्य किया। पद्मावत गीत पर छात्राओं की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास का कार्य कर रहा है। विद्यार्थियों को गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि विद्या ही विद्यार्थी को जीवन में आगे बढ़ाती है। उन्होंने सत्य के मार्ग पर चलने और योग को जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरोहित, कांसेप्ट के निदेशक भूपेंद्र मिढ्ढा एवं मोटिवेशनल स्पीकर गौरव बिस्सा उपस्थित रहे।

स्कूल प्राचार्य सेनुका हर्ष ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्कूल में नर्सरी से दसवीं तक अध्ययन करने वाले 12 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत तथा 5 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को दर्शाता है। कार्यक्रम में स्कूल समिति के अध्यक्ष आनंद हर्ष एवं अमिताभ हर्ष ने भी होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।

Author