Trending Now

बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की चयनित फुटबाल टीम आज अंतरविश्वविद्यालखेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज उत्साह और जोश के साथ रवाना हुई। टीम के कोच श्याम हर्ष ने बताया है की यह फुटबाल प्रतियोगिता खुसाल दास विश्व विद्यालय हनुमानगढ़ में आयोजित होंगी
इस अवसर पर मास्टर उदय क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने बताया है की क्लब के दो खिलाडी पूर्व श्री माली,राजबीर जोशी का महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम में चयन हुआ है और खिलाडी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि टीम ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है क्लब के सीनियर खिलाड़ी पंडित महेंद्र व्यास, शिव शंकर जागा,लाली, महेशने खिलाड़ियों ने हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी

Author