












बीकानेर,गांव कोटासर की करणी गौशाला में आज मौनी अमावस्या के पुनीत अवसर पर ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से हवन अनुष्ठान करते हुए घी खोपरों के आहुतियां देकर के सुख समृद्धि की कामनाकी ।पंडित विजय कुमार जाजड़ा दुलचासर ने वैदिक मंत्रोचार के साथ करवाया हवन अनुष्ठान दिलवाया गो सेवा का संकल्प। महिला सत्संग मंडली द्वारा भजन कीर्तन के साथ गौ सेवा की गई। आज मौनी अमावस्या पर दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर की गौ सेवा। लापसी भंडारा हेतु चैनेई के युवा उद्यमी श्याम सुंदर सुथार दुलचासर, बड़ोदरा प्रवासी पहलाद सुथार दुलचासर, जगदीश सिंह पड़िहार दुलचासर ने एक-एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा किया। श्याम सुंदर मोटियार पलाना, सेठ रामेश्वर लाल भूतड़ा भाप हाल बालोतरा, गुप्त दान जयपुर सहित दो-दो कट्टे एवं श्रवणसिंह भाटी कोटासर महेंद्रसिंह भाटी गीगासर ने एक- एक कटा मूंग चूरी गौ वंश को समर्पित की वहीं हाडलां के छैलू सिंह राठौड़, नारायण सिंह राठौड़, पृथ्वी सिंह राठौड़, मुससलकी के रतनसिंह हाडा, धीरासार के सरवन सिंह हाडा, पीथाराम सारण कोटासर एक-एक पेटी गुड़ एवं तोलाराम सारण कोटासर ने एक कट्ठा कणक गुड़ समर्पित किया । गंगा शहर के राजेंद्र कुमार जोशी ने एक कट्ठा जवार का चुगा एवं एक मूंग चूरी का कट्टा गोवंश को समर्पित किया।देवशंकर जाजड़ा जोशी त्रिशूल साबुन बीकानेर के सुपुत्र आशीष जाजड़ा एवं पुत्रवधू ने गोवंश को गुड़ का भोग लगाकर मनाई वैवाहिक वर्षगांठ। गौशाला कमेटी के श्री अमर सिंह, ओम सिंह, मोहन सिंह पिथाराम सारण सहित रहे मौजूद मौनी अमावस्या पर गांव के युवा गो भक्तों ने गौ सेवा में किया श्रमदान गौशाला कमेटी ने सभी दानदाताओं का जताया आभार।
