Trending Now

बीकानेर,राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गोदित ग्रामों उदासर एवं रिडमलसर पुरोहितान में विभिन्न समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दिन की गतिविधियों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम का प्रारम्भ में उदासर में निशुल्क मेडिकल कैंप के साथ किया गया, जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण, सामान्य रोगों की जांच एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। मेडिकल कैंप के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामों में पर्यावरण संरक्षण पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छ वातावरण तथा प्लास्टिक उपयोग में कमी जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर जोर दिया।

इसके साथ ही एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा शैक्षणिक स्थिति का सर्वेक्षण किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों की शिक्षा, विद्यालयों की स्थिति एवं शैक्षणिक आवश्यकताओं की जानकारी एकत्रित की गई।

दिन के अंतिम चरण में स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम स्वच्छता अभियान चलाया। गांव की गलियों, सार्वजनिक स्थलों एवं सामुदायिक क्षेत्रों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

चौथे दिन की ये गतिविधियाँ स्वयंसेवकों को ग्रामीण जीवन की वास्तविकताओं से जोड़ने के साथ-साथ समाज सेवा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाली रहीं।

Author